भीमताल/नॉकुचियाताल
भीमताल के नकुचियाताल क्षेत्र के चनोती गांव में एक साथ 3 बाघ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है, बाघ दिखने की सूचना के बाद वन विभाग ने 20 कर्मचारियों को इस क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा है और लोगों से अकेले बाहर न निकलने और सतर्क रहने की अपील की गई है, पिछले साल भी इस क्षेत्र में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, अब एक बार फिर बाघ दिखने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है , बाघों का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वन विभाग को भेजा है वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस वीडियो की जांच की जा रही है, फिलहाल कैमरे और पिंजड़े क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के मुताबिक वन विभाग की एक टीम को चुनौती गांव भेजा गया है टीम लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए जागरूक करेगी।