कुमाऊँ

यहाँ आबादी क्षेत्र में घूमते दिखे तीन बाघ, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने 20 कर्मियों को गांव में गस्त पर लगाया

भीमताल/नॉकुचियाताल

 

 

भीमताल के नकुचियाताल क्षेत्र के चनोती गांव में एक साथ 3 बाघ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है, बाघ दिखने की सूचना के बाद वन विभाग ने 20 कर्मचारियों को इस क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा है और लोगों से अकेले बाहर न निकलने और सतर्क रहने की अपील की गई है, पिछले साल भी इस क्षेत्र में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, अब एक बार फिर बाघ दिखने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है , बाघों का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वन विभाग को भेजा है वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस वीडियो की जांच की जा रही है, फिलहाल कैमरे और पिंजड़े क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के मुताबिक वन विभाग की एक टीम को चुनौती गांव भेजा गया है टीम लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए जागरूक करेगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top