पौड़ी गढ़वाल
श्रीनगर शहरी क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है, बीते दिनों गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर श्री यंत्र टापू के पास दो लोगों पर गुलदार झपटा और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति स्कूटी से जा रहा था तभी घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया हमले में दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।