- अल्मोड़ा/दन्या
अल्मोड़ा जिले के दन्या से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 23 वर्षीय एक युवती ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है की युवति अपने माता-पिता को खोने के बाद मानसिक तनाव में थी। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के दन्या की रहने वाली किरन के पिता मोहन पालीवाल की 1 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, और कुछ माह पूर्व उसकी मां भी इस दुनियां से चल बसी, इसके बाद वह अपने आप को अकेला महसूस कर रही थी, हालांकि वह अपने चाचा के साथ परिवार में रह रही थी, 31 जनवरी को युवती ने पेट्रोल छिड़ककर खुद पर आग लगा दी, 60% जली युवती को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

