नैनीताल/ हल्द्वानी
काठगोदाम रानीबाग के बीच चलते ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, गनीमत रही की सड़क चलते अन्य वाहन आग की चपेट में नही आये जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया, ट्रक में मौजूद चालक और परिचालक ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई,बीच रोड पर ट्रक में आग लगने की वजह से सड़क के दोनों और लम्बा जाम लग गया, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया, ट्रक में ईट भरी हुई थी और वह हल्द्वानी से रानीखेत की तरफ जा रहा था। पुलिस कर्मियों ने मौक़े पर पहुंचकर ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारु करवाया। देखें वीडियो…