Pouri news पौड़ी में शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, मामला पौड़ी के प्राथमिक विद्यालय कळजीखाल का है जहां पर सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है, और बच्चों के साथ मारपीट और अभद्रता करते हैं इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली थी जिसके बाद मामले की जांच कराई गई थी जिसमें यह बात सही पाई गई है, इस मामले पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक जावेद आलम ने कालजीखाल प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है, मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी को सौंप गई है और 20 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं, पूर्व में भी उक्त शिक्षक को बार-बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है लेकिन उसकी आदतों में सुधार नहीं आया है शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षक से पहले भी शपथ पत्र लिया गया था कि वह अब ऐसी गलती नहीं करेगा लेकिन बार-बार वह गलती को दोहरा रहा है अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहाँ शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक को किया निलंबित
By
Posted on