कुमाऊँ

कर्तब्यनिष्ठा के लिए मशहूर SI डोभाल को किया गया सम्मानित, 42 साल से पुलिस बिभाग में हैं कार्यरत

हल्द्वानी

 

उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जनपद में कार्यरत ट्रैफिक पुलिस उप निरीक्षक मोहन सिंह डोभाल अपनी लगभग 42 वर्ष की पुलिस सेवा के बाद 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं ।
हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति ने उनके ट्रैफिक के प्रति अतुल्य सेवाओं को देखते हुए उन्हें शौल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, डोभाल उत्तर प्रदेश के समय 1982 में पुलिस में भर्ती हुए और 42 साल की ड्यूटी कर सेवानिवृत हो रहे हैं ।
मोहन सिंह डोभाल ऐसे व्यक्ति तो है जो भयंकर गर्मी हो, कप-कपाती ठंड हो या बारिश भी हो, तो भी यह अपनी ड्यूटी पर तत्पर खड़े रहते हैं । अक्सर वी-वीआईपी, वीआईपी ड्यूटी, सामाजिक, धार्मिक व अन्य कोई भी कार्यों में इनकी ड्यूटी अति सराहनीय है, हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति मोहन सिंह डोभाल को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस करती है, सम्मानित करने वालों में संस्था संरक्षक सुभाष मोंगा, रमेश सडाना, उपाध्यक्ष संजीव आनन्द, महामंत्री मुकेश ढींगड़ा, संयुक्त सचिव उमंग वासुदेवा, कोषाध्यक्ष अवनीश राजपाल, हरिमोहन अरोड़ा, प्रेम मदान, राजीव बग्गा, किशन लाल राजपाल, पंकज गुम्बर, शिखर आहूजा, कनिष्क ढींगरा, अमित राजपाल, अभिषेक सडाना, आदि उपस्थित रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top