मेरा प्रदेश

मोबाइल एप से कैसे रुकेगी आपदा , गुमराह कर रही सरकार – दीपक

Spread the love

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बल्यूटिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने के बजाय मोबाइल ऐप बनाने के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा भूकंप ज़्यादातर देर रात में आते हैं जिस समय लोग गहरी नीद में सोए रहते हैं ऐसे में एप से 30 से 40 सेकेंड पूर्व चेतावनी मिलने से कैसे लोग अपनी सुरक्षा करेंगे यह अपने आप में बढ़ा सवाल है।
एप से पहले आपदा प्रबंधन को और दुरुस्त करने की आवश्यकता है। उत्तराखण्ड राज्य एक विषम भौगोलिक स्थिति वाला राज्य हैं जहाँ आज भी दूरस्त गावों तक पहुँचने की सुविधा नही है। ऐसे में आधी रात में 30 मिनट पहले अलर्ट एक धोका है।
बल्यूटिया का कहना है कि वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप आने का आभास कुछ सेकंड पहले ही हो पाता है। इसके लिए हमें आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने की ओर कदम उठाना चाहिए।
लोक लुभावने वादों के बजाय एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सभी जरूरी उपकरणों के साथ लैस किया जाना चाहिए। पहाड़ का हर क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। लिहाजा अधिक से अधिक युवाओं को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्हें उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए। ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी किसी भी प्रकार की आपदा आने पर वहां के युवा प्रशासन और आपदा प्रबंधन तंत्र के पहुंचने से पहले लोगों के बचाव एवं राहत कार्य में अपना योगदान दे सकें।
चमोली जिले के रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा व धौलीगंगा में तेज जल प्रवाह से बड़ी आपदा आ गई थी। इस आपदा में जहां कई लोग मारे गए वहीं एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट चुका था। समुचित उपकरण और तकनीकी अभाव में टनल में फंसे लोगों को नहीं बचाया जा सका। सरकार को चाहिए कि वह जनता को मोबाइल ऐप के जरिए अलर्ट करने के बजाए आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने की ओर कदम उठाना चाहिए। सरकार को ग्लेशियरों में बन रही झीलों के पानी को डिस्चार्ज करने के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए।यह सरकार राज्य की जनता को आपदा से बचाने के लिए पूरी तरह असफल साबित हुई है। गढ़वाल के तपोबन रैणी में आई आपदा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top