टिहरी

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का कहर जारी है,भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में तबाही भी देखने को मिल रही है, जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से जहां सड़क बाधित है तो वहीं कई जगहों पर लैंडस्लाइड की वजह से जान माल का भी बड़ा नुकसान हुआ है, टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में पहाड़ी से आए सैलाब की जद में पूरा गांव तवाह हो गया, हालांकि समय रहते प्रशासन ने पूरे गांव को खाली करवा लिया गया था। जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कई घर मालवे की चपेट में आने से जमीन दोज हो गए, तबाही का ऐसा मंजर देख गांव वाले भी सीहर उठे, जिसने भी यह मंजर देखा उसका कलेजा मुंह पर आ गया, जो गांव जमीन दोज हुआ है उसका नाम तिनगढ़ बताया गया है जहां दर्जनों मकान मालवे के नीचे दबकर तबाह हो गए। देखिए तबाही का ख़ौफ़नाक मंजर इस वीडियो में…
