मेरा प्रदेश

बड़ी खबर- मौसम विभाग ने फिर किया अलर्ट जारी, प्रदेश भर में हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी, तापमान शून्य से भी नीचे पहुंचने की संभावना

देहरादून

 

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना है, वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, पहाड़ी क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना जताई गई है, जिससे सड़कें भी अवरुद्ध हो सकती हैं, मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने की भी सलाह दी है क्योंकि भारी बारिश के चलते चारों धामों में इस समय बारिस और बर्फवारी हो रही है, पहाड़ी जिलों में वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, पहाड़ी इलाकों में तापमान 0 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top