हल्द्वानी
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में गोबर टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई, मृतक यूपी के बदायूं के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रजउ कस्बा के रहने वाले मटरू लाल अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहकर बिठौरिया न01 निवासी जगदीश जोशी की गौशाला में काम करते थे, आज सुबह गोमूत्र का टैंक साफ किया जा रहा था इसी दौरान जब टैंक में थोड़ा सा गोमूत्र बचा था तो उसे पूरी तरह से साफ करने के लिए मातृक टैंक के अंदर जैसे ही उतरा वह बेहोश हो गया यह देखकर भी पत्नी भी टैंक में उतर गई और वह भी बेहोश हो गई, दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर ने दोनों को म्रत घोषित कर दिया, इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।