मेरा प्रदेश

बेटा नही हुआ तो ले ली दो मासूम बेटियों की जान, आरोपी फरार

देहरादून

 

देहरादून के डोईवाला में एक व्यक्ति ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र साहनी जो कि बिहार दरभंगा का रहने वाला है वह डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के केशवपूरी इलाके में रहकर मजदूरी का काम किया करता था, बेटा ना होने से वह परेशान था, इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से बार-बार झगड़ा होता था जिस वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जितेंद्र अपनी मां और दो बेटियों के साथ बस्ती में रहता था, कल शाम जितेंद्र और उसकी मां काम पर गए हुए थे रात को जब आरोपी की मां दुर्गा देवी घर पहुंची तो घर के अंदर बच्चियों की लाश देखकर उसके होश उड़ गए, घर में आंचल 3 साल और अनुषा डेढ़ साल के शव पड़े हुए थे बच्चियों के गले में चोट के निशान दिखाई दिए जिससे पुलिस दोनों बच्चियों की गला घोटकर हत्या की आशंका जता रही है, आरोपी मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है, आरोपी युवक बिहार के दरभंगा का रहने वाला है और अभी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम किया करता था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top