चारधाम अपडेट

बद्रीनाथ केदारनाथ समेत चारों धामों की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है , बर्फबारी के बावजूद सैकड़ों की संख्या में पर्यटक चारों धामों में पहुंच रहे हैं ,जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है जिस वजह से धूप छांव का खेल लगातार जारी है ,रविवार को जहां उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई ,हालांकि मौसम विभाग ने 25 से 28 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है ,बर्फवारी की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है , जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है ,चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है लेकिन यात्रियों की संख्या में थोड़ी सी कमी आई है ।
