कुमाऊँ

गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक और एक युवती की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

देहरादून/मसूरी 

देहरादून मसूरी रोड पर एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी, दुर्घटना में एक युवक और एक युवती की मौक़े पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका दून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस और एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक थाना राजपुर क्षेत्र के शिखर फॉल के पास एक वाहन (यूके 01D 3333) के खाई में गिरने की सूचना मिली थी, पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी अन्य तीन को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थार गाड़ी में पांच लोग घूमने के लिए शिखर फॉल पहुंचे थे। वापस लौटते समय अचानक गाड़ी में ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें मर्चेंट नेवी में कार्यरत 30 वर्षीय आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, निवासी देहरादून, और मसूरी रोड में कैफे का चलाने वाली 29 वर्षीय अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती, देहरादून, की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दिल्ली से आए सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार, निवासी 82 फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट पुत्र के. ओ. बिष्ट, निवासी कालिदास रोड, देहरादून, और ईशा पुत्री राकेश चंद्र, निवासी, देहरादून, को गंभीर घायल अवस्था में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top