कुमाऊँ

नैनीताल में मकान गिरने के बाद जागा प्रशासन, कई घरों को एहतियातन खाली करवाया गया, लोगों ने प्रशासन की ब्यवस्था पर उठाये सवाल

Nainital news – नैनीताल में शनिवार को दो मंजिले मकान के गिरने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों को घर खाली करने को कह दिया है, जिस जगह पर मकान जमीन दोज हुआ था उसके आसपास के क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 24 परिवारों ने अपने घरों को खाली कर दिया है, जिला प्रशासन और नैनीताल विकास प्राधिकरण ने चिन्हित मकान स्वामियों को नोटिस थमा कर तीन दिन के भीतर अपना पूरा सामान घरों से हटाने को कह दिया है, नोटिस मिलते ही चार्टन लॉज क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल देखा गया, शनिवार को मकान गिरने के बाद कई मकानों में दरार आ गई और तीन अन्य मकान भी मालवे की चपेट में आए थे, क्षेत्र की संवेदनशील बिल्डिंगों पर लाल निशान लगाकर लोगों को वहां से अन्यत्र शिफ्ट हो जाने के लिए कह दिया गया है, और 3 दिन के भीतर सभी को घर खाली करने को कहा गया है, फिलहाल 24 घरों पर निशान लगाकर प्रशासन ने उन्हें खाली करवा दिया है, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लोगों में गुस्सा दिखाई दिया, लोगों ने कहा कि उनको पहले सुविधा दी जाए और उसके बाद वहां से हटाया जाए, अचानक प्राधिकरण और प्रशासन की टीम ने उनके घरों को खाली करवा दिया है, ऐसे में वह अपना घर छोड़कर कहां जाएंगे , प्रशासन की ओर से कई परिवारों को होटल में रुकवाया गया है जबकि कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के वहां शरण लिए हुए हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top