मेरा प्रदेश

प्रदेश में अगले 4 दिनों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, प्री मानसून सक्रिय

देहरादून

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, 23 से 26 जून तक राज्य के अधिकतर जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23 जून को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार जिले में भी कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है, बारिश के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है, इस दौरान भारी बारिश की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने के लिए भी कहा गया है देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 23 से 26 जून तक राज्य में प्री मानसून एक्टिव रहेगा, जिससे मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है राज्य में 26 से 27 जून तक मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top