मेरा प्रदेश

रामनगर में मोटर साईकिल सवार नाले में बहे, देखिए Live video

Ramnagar news– प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है और लगातार बारिश होने से कई बरसाती नाले उफान पर है रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल डाल दी लेकिन पानी के बहाव से नीचे जा गिरे तीनों की जान तो बच गई लेकिन तीनों युवकों को चोटें आई हैं, लगातार लोग समझाते रहे कि गाड़ी पानी में ना डालो लेकिन फिर भी यह युवक मानने को तैयार नहीं थे इन्होंने अपनी बाइक पानी में डाल दी और उनकी बाइक पानी के बहाव में नीचे जा गिरी गनीमत रही कि इन लोगों की जान बच गई। लोग समझने को तैयार नहीं है लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि लोगों को समझाया जाए लेकिन लोग मान नहीं रहे और बिना पानी का बहाव देखें अपनी गाड़ियां पानी के अंदर डाल देते हैं, फिलहाल तीनों युवक ठीक है मामूली चोटें आई हैं जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top