Haldwani news
ट्रांसपोर्ट नगर में आज प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे, 9 अवैध बॉयलर boilers को बंद कराया गया, श्रम विभाग से अनुमति / लाइसेंस लेने के बाद ही ट्रांसपोर्ट नगर में कोई भी ब्यक्ति बॉयलर boiler चला सकेंगे, इसकी अतिरिक्त दुकानों के सामने से बंद नालियों को भी आज खुलवाया गया है,इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी है।