Uttarakashi news– गंगोत्री हाईवे पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, NH-108 पर कार के गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ, कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भटवाड़ी ब्लाक के द्वारी गाँव के 5 लोग और पाई गांव का एक व्यक्ति गाड़ी संख्या-UK-10TA-0941 ओमिनी वाहन उत्तरकाशी से अपने गाँव जा रहा था अचानक आर्य विहार आश्रम के पास 20 मीटर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई । जिसमें 6 लोग सवार थे 4 की मौके पर मौत हो गई 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना से भटवाड़ी क्षेत्र में शोक की लहर है,एक ही गांव के पांच लोग कार में सवार थे जिसमें से तीन लोगों मौत हो गई।
UTTARAKASHI NEWS- नदी में गिरी कार 4 लोगों की मौत, एक ही गांव के 5 लोग थे कार में सवार
By
Posted on