हल्द्वानी
अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे में 9 घायलों का उपचार हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था, जिनमें से तीन घायल गंभीर हालत में है जिनको प्रशासन द्वारा एम्स ऋषिकेश भिजवाया जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने एम्स ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गंभीर रूप से घायल एक यात्री को एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है, सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई का कहना है कि दो अन्य घायलों को भी एम्स ऋषिकेश भिजवाया जाएगा साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों के प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इस आधार पर प्राथमिकता को देखते हुए सभी घायलों का बेहतर उपचार किया जा रहा है।