कुमाऊँ

अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप, बालक वर्ग में सेंट थेरेसा और बालिका वर्ग में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल बने चैम्पियन

Spread the love

Haldwani

6 दिसंबर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि मुकेश पाल अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक चैंपियन वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक ने बालक बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।
बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच यूनिवर्सल कान्वेंट व एसकेएम के बीच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल कन्वेंट ने एसकेएम को 24 -18 से हराया। दूसरा मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व टैगोर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को 31-4 से हराया।
बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल को 44-32 से हराया। दूसरा मैच गुरु तेग बहादुर व सेंट थेरेसा के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरेसा ने गुरु तेग बहादुर को 28 -25 से हराया।
फाइनल मैच बालिका वर्ग में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व यूनिवर्सल कान्वेंट के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने यूनिवर्सल कन्वेंट को 27- 25 से हराया।

बालक वर्ग में फाइनल मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व सेंट थेरेसा के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरेसा स्कूल ने इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को 49-30 से हराया
बालक वर्ग और बालिका वर्ग में विजय ट्रॉफी क्रमशः सेंट थेरेसा व इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिली।

रनर अप ट्रॉफी बालिका वर्ग व बालक वर्ग में क्रमशः यूनिवर्सल कान्वेंट व इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिली। मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर बालिका वर्ग में प्रेरणा आनंद इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व बालक वर्ग में नमन बिष्ट सेंट थेरेसा को मिला। बेस्ट शूटर का खिताब बालिका वर्ग में साक्षी बिष्ट इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व बालक वर्ग में सलिल मेहता इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब बालिका वर्ग में गीता डांगी यूनिवर्सल कान्वेंट व बालक वर्ग में दिव्यांशु कांडपाल सेंट थेरेसा को मिला।

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल चेयरपर्सन डॉक्टर गीतिका बल्यूटिया व प्रबंधक दीपक बल्यूटिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत सचिव मणि पुष्पक जोशी सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण रौतेला गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी शिवालिक इंटरनेशनल के रमेश शर्मा एवरग्रीन स्कूल के एल डी पाठक,क्वींस के आर पी सिंह, संजय बल्यूटिया, सौरभ पाठक, इंपीरियल स्कूल की राधा ऐठानी आदि उपस्थित रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top