Nainital news– पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है, अब बेतालघाट क्षेत्र के घोड़िया हालसों गांव की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है, खबर के मुताबिक घोड़ियों हालसों गांव की रहने वाली 55 वर्षीय महिला खस्टी देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई हुई थी इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, महिला की चीख पुकार सुन अन्य महिलाओं ने भी शोर मचाया तो गुलदार महिला को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग गया, गंभीर घायल महिला को सीएचसी बेतालघाट लाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है।
घास काट रही महिला पर झपटा गुलदार, घायल महिला अस्पताल में भर्ती
By
Posted on