देहरादून/विकासनगर

सहसपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां हालातो से परेशान होकर एक कलयुगी मां ने अपनी सात महीने की मासूम बच्ची को पानी की टंकी में डूबोकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है, धर्मावाला क्षेत्र में रहने वाली मां अपनी बीमार बच्ची को झाड़ फूंक के बहाने छत पर लेकर गई और बच्ची को छत में लगी पानी की टंकी में डुबो दिया और नीचे आकर अपने काम में ब्यस्त हो गयी, मामला तब खुला जब परिजनों ने बच्ची की तलाश की। आरोपी मां के बच्ची को पानी की टंकी में डूबोने की बात कबूलते ही आनन फानन में परिजन छत पर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को टंकी के पानी में डूबा हुआ पाया। बच्ची को टंकी से निकालकर डॉक्टर के पास पहुँचाया गया तों डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्ची को दर्दनाक मौत देने वाली आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। किस वजह से सात महीने की बच्ची को मौत के घाट उतारा गया यह बड़ा सवाल सभी के जहन में उठ रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है।
