देहरादून

उत्तराखंड में अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अनाज एटीएम लगाए जाने की तैयारी है, इस स्कीम के तहत प्रदेश में 60 अनाज एटीएम मशीनें मिल गई हैं,यह एटीएम सभी राशन की दुकानों पर लगेंगी अब उपभोक्ता कभी भी अपनी सुविधानुसार अनाज एटीएम से अपने कोटे का अनाज ले सकता है। उत्तराखंड के सभी जिलों के डीएसओ को अनाज एटीएम लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने को कहा गया है।
विश्व खाद्य कार्यक्रम अन्न पूर्ति योजना के तहत यह एटीएम लगाए जाएंगे, खाद्य सचिव के मुताबिक बिखाका से 60 एटीएम मशीनें उत्तराखंड को मिलनें को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। अनाज एटीएम में रुपयों के एटीएम की तरह ही एक स्क्रीन होगी और इसमें उपभोक्ता को अपना अंगूठा लगाना होगा अंगूठा लगाने के बाद उपभोक्ता की पूरी डिटेल स्क्रीन पर खुल जाएगी, यह मशीनें अनाज के बड़े ड्रमों से जुड़ी हुई रहेंगी, उपभोक्ता का विवरण आने के बाद अनाज का मूल्य दर्शाया जाएगा उतनी रकम को ऑनलाइन या एटीएम मशीन में जमा करने के बाद मशीन से अनाज निकलना शुरू हो जाएगा, जिससे उपभोक्ता को नापतोल में हो रही गड़बड़ी और लाइन में लगने से निजात मिलेगी।
