रामनगर
कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया और श्रमिक को घसीटकर जंगल में ले गया घटना में श्रमिक की मौत हो गयी , जबकि अन्य मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई ,इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ,जबकि कार्बेट प्रशासन के होश उड़ गए । मृतक का नाम खलील है और वह मानपुर ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था , वह अपने अन्य साथियों के साथ धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया , हमला करने के बाद बाघ श्रमिक को जंगल की ओर घसीटता ले गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों ने जंगल में कुछ दूरी पर खलील का क्षत-विक्षत शव बरामद किया । उपनिदेशक कॉर्बेट नीरज शर्मा ने बताया कि मृतक श्रमिक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है , मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

