अल्मोड़ा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा पहली बार पहुंच रहे हैं उनके स्वागत को लेकर भाजपा ने पूरे नगर को होल्डिंग व झंडों से सजा दिया है , भाजपा कार्यकर्ताओं में नड्डा के दौरे को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है ।
अल्मोड़ा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद जेपी नड्डा शिखर होटल में अल्मोड़ा ,बागेश्वर , पिथौरागढ़ जिलों के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की कोर कमेटी की बैठक लेंगे ,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट सहित चुनाव प्रभारी व कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
