कुमाऊँ

ब्रेकिंग न्यूज – पर्यटकों की कार नदी में पलटी 9 की मौत , मृतकों की अभी शिनाख्त नही , जानकारी जुटाने में लगे अधिकारी

रामनगर

ढेला के पास बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में एक एर्टिगा कार बह गयी , जिसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जानकारी के मुताबिक ये लोग गुरुवार देर शाम ग्राम ढेला के एक रिसोर्ट में रुके हुए थे तथा शुक्रवार तड़के 10 लोग रामनगर से वापस जा रहे थे कि बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से कार पानी में बहते हुए नीचे नदी में पलट गई , कार में सवार एक महिला जिंदा है । घटना के बाद आसपास के सैकड़ों ग्रामीण और पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले कई जिप्सी चालक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नीचे गिरी कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वो 4 लोगों के शव ही निकाल पाए ,  5 शव गाड़ी के अंदर ही फस गए , गाड़ी में फंसे पांचों शवो को कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी के दरवाजे तोड़ने व काटने के बाद बाहर निकाला गया इस दुर्घटना में 6 महिलाएं व तीन पुरुषों की मौत हो गई है । एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं , एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top