कुमाऊँ

शेर को हराकर बब्बर शेर बनूँगा , विधानसभा के लोगों को पैरासूट प्रत्यासी मंजूर नही – मोहन बिष्ट

लालकुआं

उत्तराखण्ड के लालकुआं में नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि शेर को हराकर बब्बर शेर बनने का मौका आ गया है । हम स्थानीय मुददों को अच्छी तरह से जानते हैं और उनको सुलझाने का काम करेंगे ।
नैनीताल जिले की हॉट सीट के रूप में देखी जा रही लालकुआं सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के पार्टी प्रत्याशी बनने के बाद शियासत गर्म हो गई है । यहां पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट को पार्टी की सदस्यता दिलाकर पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है । बात दें कि 2017 के चुनाव में हरीश रावत ऊधमसिंह नगर के किच्छा विधानसभा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे । हरीश रावत इस चुनाव में दोनों विधानसभाओं से चुनाव हार गए थे । आज नामांकन के आंखिरी दिन, दोपहर में भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन कराया है । यहां मीडिया से बात करते हुए मोहन बिष्ट ने कहा कि वो स्थानीय मुद्दों को भली भांति जानते हैं । जब उनसे पूछा गया कि उनके सामने हरीश रावत जैसे शेर प्रत्याशी खड़े हो गए हैं, तो उन्होंने कहा कि वो स्थानीय मुद्दों को उठाकर बब्बर शेर बन जाएंगे और शेर को पटकनी दे देंगे ,उन्होंने कहा कि पैरासूट प्रत्यासी को जनता स्वीकार नही करेगी जो प्रत्यासी यहां से चुनाव लड़ने आये हैं उनको स्थानीय मुद्ददो का कोई पता नही है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top