हल्द्वानी

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते हैं नदी नाले उफान पर है , गौला बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है प्रशासन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है ,अलर्ट भी जारी किया गया है
,गोला बैराज में भारी मात्रा में पानी आने से प्रशासनिक अमले के हाथ पांव फूले हुए हैं क्योंकि गौला नदी में इतना पानी 90 के दशक में देखने को मिला था , नदी जिस तरह से उफान पर है उससे लगता है कि निचले इलाकों में भी भारी नुकसान हो सकता है ,भारी बारिश के चलते हल्द्वानी की लाइफ लाइन कहे जाने वाला वाला पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया है सुबह-सुबह आवाजाही ना होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टला है ,पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और पुल पर आवाजाही दोनों तरफ से बंद कर दी गई है ,पुल का बड़ा हिस्सा टूट जाने से चोरगलिया सितारगंज और टनकपुर को जाने वाले वाहनों को अब काठगोदाम से होकर जाना पड़ेगा ।
