ऊधमसिंह नगर/रुद्रपुर
रूद्रपुर में बस स्टैंड के सामने दुकाने आज प्रसाशन ने तोड़ दी, 125 दुकाने हटाने के लिए सुबह से ही भारी पुलिस फ़ोर्स मौक़े पर पहुँच गया, व्यापारी पिछले एक हफ्ते से इन दुकानों को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, रामनगर में होने वाली जी 20 की बैठक के चलते यह कारवाही की गयी है, प्रसाशन ने रुद्रपुर में लगभग 150 से ज़्यादा कच्ची और पक्की दुकानो पर अतिक्रमण अभियान चलाया है।