कुमाऊँ

फतेहपुर रेंज में फिर गुलदार का आतंक , बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट

कालाढूंगी

 

फतेहपुर रेंज में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आज एक बार फिर गुलदार के हमले में भडयूनी गांव की 60 वर्षीय धनुली देवी गुलदार का निवाला बनी है । महिला अपनी बहू के साथ जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थी , बहु पेड़ में चढ़कर पत्ते काट रही थी कि तभी पेड़ के नीचे पत्ते इकट्ठे कर रही सास के ऊपर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
जनवरी माह से अब तक गुलदार के हमले में 3 लोगों की जान चली गई है और ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद भी वन बिभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है , इससे पहले भी फतेहपुर रेंज में गुलदार के हमले में लोगों की जान गई है ,बावजूद इसके गुलदार से निपटने के लिए वन विभाग की कार्रवाई नाकाफी साबित हुई है जंगलों से लगे गांव के लोग दहशत में हैं और बार-बार वन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग करते आ रहे हैं बावजूद इसके पिछले 3 महीनों से 3 लोगों की जान लेने वाले गुलदार तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पूरी रेंज में 60 ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं लेकिन गुलदार अभी तक पकड़ से बाहर है , फरवरी माह में वन विभाग ने शिकारियों की भी मदद ली थी लेकिन लोगों की जान लेने वाले गुलदार तक वह शिकारी भी नहीं पहुंच पाए 1 हफ्ते पूर्व ही हाथियों की मदद से फतेहपुर रेंज में गुलदार और बाघ की तलाश में वन विभाग की टीमें खाक छानती रही लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ । अब एक बार फिर से वन विभाग के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और ग्रामीण एक बार फिर से वन विभाग से उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top