कुमाऊँ

दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव के साथ दो वन तस्कर दबोचे , वन विभाग और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही

खटीमा

वन विभाग खटीमा और एसओजी की टीम ने दुर्लभ प्रजाति पेगोलीन के साथ दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है । इस जीव के अंग योंनवर्धक दवा बनाने मे उपयोग होते है , पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।जानकारी के मुताबिक खटीमा वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सूचना पर पहेनिया चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा ,  तलाशी लेने पर उनके पास से वन्यजीव के अवशेष मिले , पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि यह अंग दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन सल्लू साँप के हैं ,इसके अंग यौन वर्धक दवाइयों में इस्तेमाल होते हैं और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इनकी कीमत करोड़ों में है।  वन्यजीव तस्करों की पहचान अरुण कुमार व तोले सिंह निवासी थाना नानकमत्ता के रूप में हुई है। वन विभाग ने पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top