ऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा पुलिस एवं एसओजी टीम को वन्य जीव तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दुर्लभ प्रजाति के लगभग 190 जिंदा कछुओं समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है , साथ ही तस्करी में इस्तेमाल वाहन व पांच हजार की नगदी भी बरामद की है। कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ आंकी गई है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए कहा की किच्छा-पुलभट्टा की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित वन विभाग की चौकी के पास स्विफ्ट कार संख्या uk06- w 5777 में सवार दो व्यक्ति प्रह्लाद मंडल पुत्र प्रताप मंडल निवासी मोतीपुर नंबर 1 थाना दिनेशपुर, विष्णु डे पुत्र निमाई डे निवासी सी ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप के कब्जे से तीन बोरियों में बंद दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुओं को बरामद किया है जिनका वजन लगभग 150 किलो के करीब है। पुलिस ने उनके पास से तराजू, पांच हजार नगद व दो मोबाईल फोन भी बरामद किये। आरोपियों को वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है , आरोपियों ने बताया कि उक्त कछुओं को वह एक लाख में उत्तर प्रदेश के करहल इटावा से खरीद कर लाए हैं जिन्हें वह रतन फार्म नंबर 3 निवासी शक्तिफार्म विवेक माली व संजय नगर खेड़ा निवासी राजेश चौहान के साथ बेचा जाता है। साथ ही इन कछुओं को काटकर ₹1000 प्रति किलो के हिसाब से भी बेचा जाता है।
