क्राइम

पुलिस की बड़ी कारवाही — भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद , दो गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी

 

नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया ढेर
दो व्यक्तियों से 1125 नशीले इंजेक्शन , व 02 मोटर साइकिल बरामद कर किया गिरफ्तार

 

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दिनाँक- 28.04.2022 को नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम व SOG जनपद नैनीताल द्वारा नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्यावाही करते हुए घास मण्डी के पास, थाना बनभूलपुरा से 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1- रेहान S/o नूर इस्लाम R/o उत्तर उजाला जाकिर फूल वालों के घर के पास वार्ड न0 28 थाना-बनभूलपुरा जनपद-नैनीताल उम्र-22 वर्ष के कब्जे से गत्ते की पेटी BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 20 डिब्बे जिसमे प्रत्येक मे 25 इन्जेक्शन कुल 20X25 = 500 इन्जेक्शन जिस पर प्रत्येक मे बैच न0 BP-014 अंकित है एवं AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 10 डिब्बे जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 25 पीस कुल 25X10= 250 इन्जेक्शन मय मोटरसाईकिल संख्या– UK06AV-6160 (यामाहा कम्पनी) के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त 2- विशाल गुप्ता S/o सुभाष गुप्ता R/o जोशी विहार संजू चक्की के पास,वार्ड न0 59,थाना-वनभूलपुरा नैनीताल उम्र-25 वर्ष के कब्जे से BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 09 डिब्बे जिसमे प्रत्येक मे 25 इन्जेक्शन कुल 25×09= 225 इन्जेक्शन जिस पर प्रत्येक मे बैच न0 BP-014 अंकित है व AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 06 डिब्बे जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 25 पीस कुल 25X06 = 150 इंजेक्शन मय स्कूटी संख्या– UK04AH-4682 स्कूटी (होण्डा एक्टिवा) के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोंनो अभियुक्तगणो से कुल –1125 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-128/22 धारा-8/22/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बरामदा इंजेक्शन किच्छा निवासी बंगाली डॉक्टर से सम्पर्क कर सस्ते दामों में किच्छा से लाकर मँहगे दामों मे नशा करे वाले लोगों को बेचते है। किच्छा निवासी डॉक्टर की सुरागरसी/पतारसी कर साक्ष्य संकलन कर संलिप्तता की जाँच की जा रही है। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।
बरामद माल:-
अभियुक्तगणों के कब्जे से 725 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 400 अदद नशीले इंजेक्शन कम्पनी Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल -1125 अदद नशीले इंजेक्शन व नशीले इन्जेक्शनों के परिवहन में प्रयुक्त 02 अदद वाहन क्रमशः मोटरसाईकिल संख्या– UK06AV-6160 (यामाहा कम्पनी) व स्कूटी संख्या– UK04AH-4682 स्कूटी (होण्डा एक्टिवा) एवं जामा तलाशी से 02 अदद मोबाइल एन्ड्रायड कम्पनी VIVO एवं OPPO बरामद होना।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- रेहान S/o नूर इस्लाम R/o उत्तर उजाला जाकिर फूल वालों के घर के पास वार्ड न0 28 थाना-बनभूलपुरा जनपद-नैनीताल उम्र-22 वर्ष
2- विशाल गुप्ता S/o सुभाष गुप्ता R/o जोशी विहार संजू चक्की के पास,वार्ड न0 59,थाना-वनभूलपुरा नैनीताल उम्र-25 वर्ष

1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- श्री नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल
3- उ0नि0 मनोज यादव – (थाना-बनभूलपुरा)
4- कानि0 मुन्ना सिंह-(थाना-बनभूलपुरा)
5- कानि0 कुन्दन कठायत-(SOG NTL)
6-कानि0 भानू प्रताप- (SOG NTL)
7- कानि0 अनिल गिरी (SOG NTL)
8- कानि0 त्रिलोक चन्द (SOG NTL)

उपरोक्त टीम को पुलिस श्री नीलेश आनंद भरणे, उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा ₹10000 का नगद ईनाम व श्री पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 5000 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top