कुमाऊँ

दुःखद–बेटी की शादी का निमंत्रण देने गए पिता की मौत , खुशियां मातम में तब्दील

उधमसिंह नगर के सितारगंज में बेटी की शादी का निमंत्रण देने गए बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे घर में कोहराम मच गया 4 दिन बाद ही घर में लड़की की शादी होनी थी ,नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी निवासी राजन अपने रिश्तेदार विपुल मंडल के साथ शक्तिफार्म क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने गए हुए थे वहां से लौटते समय पालघर गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग राजन गंभीर रूप से घायल हो गए ,रास्ते से गुजर रहे एक शिक्षक ने अपने वाहन से तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजन की मौत हो गई , राजन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं छोटी बेटी की शादी होनी थी , बुजुर्ग की मौत के बाद विवाह की खुशियां गम में तब्दील हो गई और घर में कोहराम मचा हुआ है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top