पिथौरागढ़

जिले के मूनाकोट ब्लॉक के दिंगास गांव में एक महिला ने अपने पति का निजी अंग काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया , मामला प्रेम प्रसंग का निकला , पति अक्सर पत्नी को उसके प्रेम प्रसंग को लेकर ताने मारता था ,जिससे परेशान होकर पत्नी ने हमेशा के लिए पति को रास्ते से हटा दिया ।
राजस्व पुलिस के अनुसार दिंगास गांव निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र राम देर रात घर लौटा था उसका पत्नी सुनीता देवी से झगड़ा हुआ था आरोप है कि सुनीता ने ब्लेट से जितेंद्र राम का गुप्तांग काट दिया इससे उसकी मौत हो गई , सुनीता की बेटी ने यह सब देख लिया था और उसकी जानकारी उसने अपने चाचा को दी थी ,मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी का किसी अन्य से सम प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन कहासुनी और विवाद होता था , 13 फरवरी की शाम नशे में धुत पति जब घर पहुंचा तो उसने पत्नी को ताने मारने शुरू कर दिए और उसके बाद वह बड़बड़ाता हुआ सो गया और उसे नींद आ गई , तभी पत्नी ने उसे जान से मारने का मन बनाया और सोए हुए पति का गुप्तांग ब्लेड से काट दिया और जब वह छटपटाने लगा तो रस्सी से उसका गला घोट कर हत्या कर दी ,हत्या आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
