कुमाऊँ

भीषण सड़क हादसा चार युवकों की मौत , मृतकों के घरों में मचा कोहराम

हल्द्वानी

देर रात गौलापार क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 युवकों की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है , बताया जा रहा है कि पांचो युवक दोस्त थे और जिम करने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार से घूमने निकले थे ,मृतकों में तीन हल्द्वानी के कारोबारियों के बेटे हैं जबकि एक पॉलिटेक्निक का छात्र बताया जा रहा है ,एक युवक घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है । हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पास के एक होटल में जा घुसी और उसका इंजन पूरी तरह से कार के अंदर धँस गया , मृतकों की पहचान कर ली गयी है , मृतक कार्तिक डोभाल ठंडी सड़क पर रेस्टोरेंट चलाता था , अक्षय आहूजा साइकिल होलसेलर कारोबारी का बेटा है , चित्रेश गुप्ता के पिता मीरा मार्ग में किराना कारोबारी हैं ,जबकि चौथा मृतक प्रियांशु बिष्ट पॉलिटेक्निक का छात्र है ,घायल कमलेश पांडे नवाबी रोड क्षेत्र का रहने वाला है ,पुलिस के अनुसार पांचो युवक दोस्त थे और घूमने निकले थे सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top