सितारगंज

के रहने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी कय्यूम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वह उत्तराखंड के सबसे लंबे व्यक्ति थे , उनकी लम्बी 7 फ़ीट 5 इंच थी ,कय्यूम सितारगंज क्षेत्र के नायगांव में रहते थे और लंबे समय से बीमार थे ,वह बास्केटबॉल खिलाड़ी के खिलाड़ी रहे और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया , उन्हें लोग उत्तराखण्ड का खली कहते थे ।
