जसपुर
उधम सिंह नगर के जसपुर में पानी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई , घटना के बाद युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के मुताबिक जसपुर के गढ़ी नेगी नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई , मृतक लवप्रीत (18 ) वर्ष जसपुर के बड़ियोवाला गांव का निवासी है ,जबकि लवजीत ( 17) वर्ष उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनोर के रानी नगला गांव का रहने वाला है दोनों जसपुर के मारिया स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र थे और दोनों में अच्छी दोस्ती थी ,दोनों छात्र स्कूल में आगामी परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने गए हुए थे वापसी में दोनों नहर में नहाने चले गए जहां डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई ।

