हल्द्वानी

कोविड के चलते जन्माष्टमी का पर्व हल्द्वानी में बेहद सादगी से मनाया गया गया। ऐसे में हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में अलग ही तरीके से जन्माष्टमी मनाई गई जहां दो युवा जन्माष्टमी के कार्यक्रम में पीपीई किट पहन श्री कृष्ण भक्ति के गानों में जमकर थिरके।
यहां तक कि युवाओं ने पीपीई किट पहन भगवान कृष्ण और सुदामा का किरदार भी निभाया। जन्माष्टमी के कार्यक्रम में दोनों युवा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी लोगों को जागरूक करते नजर आए। पीपीई किट पहनकर भक्ति में सराबोर युवाओं ने कहा की कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। जिससे कि तीसरी लहर को रोका जा सके। वहीं पीपीई किट पहने युवाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गयी।
