500 में बिक जाओगे रोड कहां से पाओगे
विरोध स्वरूप यह नारे गंगोलीहाट विधानसभा के पुगराव घाटी पांखू में लगाए गए ,यह क्षेत्र गंगोलीहाट विधानसभा का हिस्सा है , जहां गंगोलीहाट क्षेत्र से बीजेपी विधायक मीना गंगोला जन समस्याएं सुनने क्षेत्र के भ्रमण पर निकली थी ।

लेकिन उनको जनता का भारी विरोध झेलना पड़ा , ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को पूरा करने में मीना गंगोला खरी नही उतर पाई , लोगों ने विधायक मीना गंगोला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मीना गंगोला मुर्दाबाद ,रोड नहीं तो वोट नहीं , 500 में बिक जाओगे तो रोड कहां से पाओगे , नारे लगाकर विधायक के सामने ही खूब प्रदर्शन किया
,विधायक साहिबा ने विरोध कर रहे युवाओं को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने मैडम की एक न सुनी ,लोगों का कहना था कि हमने आप को वोट दिया है क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना आपका काम है , जब विधायक साहिब की प्रदर्शन कर रहे लोगों के आगे एक न चली तो वह गाड़ी में बैठ कर चलती बनी ।
इस घटना से यह साफ जाहिर हो जाता है कि गंगोलीहाट विधानसभा में विधायक के प्रति लोगों के अंदर कितना गुस्सा है । विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है ,ऐसे में क्षेत्र के लोगों का यह बिरोध प्रदर्शन कहीं मैडम की लुटिया न डुबो दे ।
