रुद्रप्रयाग/केदारनाथ
केदारनाथ क्षेत्र में सोनप्रयाग के पास देर शाम हुए भूस्खलन में एक यात्री की दबकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए,पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है, जानकारी के मुताबिक कल शाम 7:30 बजे सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच अचानक भूस्खलन होने से मलवा गिरने लगा जिसमें वहां से गुजर रहे पैदल यात्री दब गए ये लोग केदार बाबा के दर्शनकर वापस लौट रहे थे, सूचना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमें चार यात्रियों को बाहर निकल गया, इस घटना में गोपाल पुत्र भक्त राम निवासी जिजोड़ा, राजोद जिला धार मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके भाई छगनलाल, मनप्रीत सिंह और जीवछ तिवारी घायल हुए हैं, लोगों के मुताबिक मलवे के नीचे और लोग भी दबे हो सकते हैं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।