देहरादून

उत्तराखंड में आपदा की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है , यह रोक मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की तरफ से जारी एक आदेश के बाद की गई है , आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड में मानसून के समय में बिजली , सड़क , कृषि भूमि ,और भारी संख्या में जनहानि की संभावना बनी रहती है और आपदा राहत कार्यों के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होती है जिससे कि लोगों को तत्काल राहत दी जा सके । आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कुछ कर्मचारी अपने उच्चाधिकारियों से मिलकर लंबे अवकाश पर चले जाते हैं लेकिन अब कर्मचारी ऐसा नहीं कर सकेंगे । इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने की बात कही थी ।
