नैनीताल न्यूज
नैनीताल तहसील में तैनात एक कर्मचारी पर 42 लाख से भी अधिक की धनराशि के गबन के आरोप लगे हैं, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि यह मामला 8 साल पुराना है जिसमें आरोपी मोहम्मद जफर आलम पर खतौनी, ई जन आधार और आय व्यय की राशि गबन करने के आरोपी की पुष्टि हो गई है, जानकारी में बताया गया है कि 2015 में जफर आलम हल्द्वानी तहसील में नायब नाजिर के पद पर रहे और उन पर 4232262 रुपए के गबन का आरोप लगा और इस मामले की लगातार जांच चल रही थी जांच में पता चला है कि नायब नाजिर ने कई मद्दों से पैसे की वसूली तो की लेकिन उस पैसे को विभागीय खाते में जमा नहीं करवाया, इस मामले की जांच 2020 में तत्कालीन तहसीलदार नीतू डागर द्वारा की गई और इसकी रिपोर्ट डीएम नैनीताल को सौंप दी गई थी, इसके बाद 2021 में इस मामले की पुनः जांच सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह द्वारा की गई और इस जांच में मोहम्मद जफर पर लगे गबन के आरोप सही साबित हुए इसके बाद आरोपी दाखिल खारिज मोहरीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।