कुमाऊँ

ज़ब डीएम मैडम को आया गुस्सा,अधिकारियों की हो गयी बोलती बंद

Haldwani news 

हल्द्वानी शहर में एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें नैनीताल डीएम सिचाई विभाग के अधिकारियों को ठीक से काम करने की नसीहत दे रही हैं, डीएम वंदना आपदा के बाद स्थलीय निरीक्षण पर निकली थी, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे बनी कालोनीयों के लोगों ने लंबे समय से नहर की साफइ ना होने की शिकायत डीएम मैडम से की,ज़ब जिलाधिकारी वंदना ने बिभाग के अधिकारियों से सच्चाई जाननी चाही तो इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी सफाई पेश करने लगे, फोटो दिखाने लगे, फिर क्या था, डीएम मैडम को अधिकारियों क़ी लापरवाही पर आया गुस्सा और उन्होंने अधिकारियों से कह दिया: बकवास कम कीजिये, आपको काम करना नहीं और काम करना आपके बस में नहीं, ऐसे हालातों में लोगों की मदद नहीं होगी…डीएम वंदना का गुस्सा देख अधिकारियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी,  देखिए डीएम मैडम का वो वीडियो…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top