Haldwani news
हल्द्वानी शहर में एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें नैनीताल डीएम सिचाई विभाग के अधिकारियों को ठीक से काम करने की नसीहत दे रही हैं, डीएम वंदना आपदा के बाद स्थलीय निरीक्षण पर निकली थी, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे बनी कालोनीयों के लोगों ने लंबे समय से नहर की साफइ ना होने की शिकायत डीएम मैडम से की,ज़ब जिलाधिकारी वंदना ने बिभाग के अधिकारियों से सच्चाई जाननी चाही तो इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी सफाई पेश करने लगे, फोटो दिखाने लगे, फिर क्या था, डीएम मैडम को अधिकारियों क़ी लापरवाही पर आया गुस्सा और उन्होंने अधिकारियों से कह दिया: बकवास कम कीजिये, आपको काम करना नहीं और काम करना आपके बस में नहीं, ऐसे हालातों में लोगों की मदद नहीं होगी…डीएम वंदना का गुस्सा देख अधिकारियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी, देखिए डीएम मैडम का वो वीडियो…