नई दिल्ली
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, आज दिल्ली से अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधम सिंह नगर और टिहरी सीट के लिए उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया , टिहरी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद रानी राज्यालक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। नैनीताल लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री व मौजूद सांसद अजय भट्ट को टिकट दिया गया है। वही अल्मोड़ा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अजय टम्टा को चुनाव मैदान में उतरा गया है, अभी हरिद्वार लोकसभा सीट और पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी ने अभी निर्णय नहीं लिया है।