चुनाव अपडेट 2024
लोकसभा चुनाव में जनता ने भले ही एनडीए को बहुमत दिया लेकिन किसी भी पार्टी को अकेले दम पर सरकार बनाने का मौका नहीं दिया, इस चुनाव में बड़े-बड़े चेहरे स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडे, अजय मुंडा समेत कई केंद्रीय मंत्री व बड़े चेहरे चुनाव हार गए,NDA ने भले ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया हो लेकिन आशा के अनुरूप एनडीए गठबंधन का प्रदर्शन ठीक नहीं कहा जा सकता , 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था, 2024 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल ने 167196 वोटो से हराया, फतेहपुर से निरंजन ज्योति, अजय मिश्र टेनी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार भी चुनाव हार गए हैं, उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट पर चौधरी बिरेंद्र सिंह ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडे को 21565 वोट से हराया हैं, उत्तर प्रदेश में अखिलेश और राहुल गांधी की जोड़ी ने कमाल किया, अखिलेश कन्नौज से चुनाव जीते तो राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों जगह से चुनाव जीते।