उत्तराखंड/देहरादून
देहरादून में आशारोडी चेक पोस्ट के पास देर रात भयंकर सड़क हादसा सामने आया है, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, हादसा चेक पोस्ट पर अचानक गाड़ी के रुकने से हुआ है जिसके बाद पीछे चल रहे कई वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए जिसमें 6 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी भी शामिल हैं,बताया जा रहा है की देर रात आशा रोडी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, वाहन द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने की वजह से पीछे चल रहे कई वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए, इसी बीच एक कंटेनर इन वाहनों के ऊपर पलट गया इस दुर्घटना में 6 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।