उत्तराखंड/हल्द्वानी
हल्द्वानी जेल में एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया है, पिछले एक महीने में जेल के अंदर 3 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मारपीट का प्रकरण सामने आया है, जेल में बंद अमरीक और तस्लीम की आपस में झड़प हो गई जिसके बाद वहां मौजूद सज्जाद नाम के सिपाही ने दोनों को समझा-बुझाकर उनको अलग-अलग काम सौंपा दिया, तस्लीम तो चुपचाप अपना काम करता रहा जबकि अमरिक ने काम करने से मना कर दिया और सिपाही का कॉलर पकड़ लिया जिसके बाद अमरीक को सिपाही सज्जाद और कैदी तस्लीम द्वारा जमकर पीटा गया, आरोप है कि अमरिक ने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया था और उसके साथ अभद्रता की , बताया जा रहा है कि पानी भरने को लेकर दो कैदियों में आपसी विवाद हुआ था, डिप्टी जेलर के मुताबिक इस मामले में सिपाही समय दोनों कैदियों को न्यायालय में पेश किया गया है।