देहरादून /विकासनगर
चकराता विधानसभा के कालसी बोसान मार्ग पर पूरा पहाड़ नीचे आ गिरा, जिससे बोसान जाने वाली सड़क टूटकर नदी में समा गई, भारी भूस्खलन से कई गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से पूरी तरह कट गया, ये सड़क कई गांवो को जोड़ती थी, तस्वीरों में आप देख सकते है पहाड़ के दरकने का भयावह नजारा जिसमे बड़े बड़े पेड़ भी जमीदोज हो गए, पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है, इस बारिश में जौनसार भावर में कई सड़कें बंद हैं जिससे लोगों को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है।देखिए वीडियो…