देहरादून
मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल जिलों में एकबार फिर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, दोनों जनपदों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग द्वारा अन्य जिलों के लिए भी बारिश का अलर्ट है, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दिनों में भी प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले 5 दिनों तक बारिश होती रहेगी, आज देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।